बाहुबली अतीक अहमद का शार्प शूटर मध्यप्रदेश के शहडोल से गिरफ्तार
भोपाल। उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता अतीक अहमद के उपर शिकंजा कसते जा रहा है। बाहुबली के निकट सहयोगी व शार्प शूटर मोहम्मद अख़्तर उर्फ बालम को मध्यप्रदेश के शहडोल से गिरफ्तार किया गया। मोहम्मद अख़्तर शहडोल में कोनी तिराहा के पास स्थित रफिक खान नाम के व्यक्ति के घर में छिपा था।
अख्तर के पास से 315 बोर का देसी कट्टा बरामद किया गया है। वरिष्ट पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र शुक्ला ने बताया कि उत्तर प्रदेश में पुलीस के बढ़ते दबाव के कारण वह यहाँ आकर छिपा था। उसके खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।उन्होंने बताया कि प्रयागराज पुलिस को इसकी सूचना दे दी गयी है।