पायलट गुट के याचिका की सुनवाई सोमवार तक टली, मंगलवार तक नोटिस पर रोक
जयपुर। राजस्थान सरकार में मचे भूचाल के बाद राजस्थान विधानसभा के स्पीकर ने पायलट गुट के 18 विधायकों को नोटिस भेज दिया था। जिसके बाद पायलट गुट हाईकोर्ट गया था जिसकी सुनवायी आज हो रही थी। पायलट गुट के तरफ से हरीश साल्वे केस लड़ रहे हैं। आज हुई सुनवायी के बाद कोर्ट ने सोमवार तक रोक लगा दी। अब अगली बहस सोमवार को होगी तब तक हाईकोर्ट ने विधायकों पर किसी भी कार्रवायी से रोक लगा दी है। अब मंगलवार तक विधानसभा अध्यक्ष इन बागी विधायकों पर कोई कार्रवायी नहीं कर पायेंगे।
गहलोत सरकार पूरी तरह से इन्ही विधायकों पर टिकी हुई है। अगर इन विधायकों को स्पीकर अयोग्य घोषित कर दें तब गहलोत सरकार सुरक्षित हो जायेगी और विधानसभा में वो मज़बूत स्थिति में आ जायेंगे। इसी क्रम में पायलट गुट हाईकोर्ट पहुँचा था और याचिका दायर की थी जिससे वे अपनी सदस्यता बचा पायें।अब अगली सुनवायी सोमवार को 10 बजे होगी।