हद है,वाराणसी व्यापार मंडल के अध्यक्ष लगा रहे डांसर संग ठुमके, इस आईपीएस ने कि शिकायत
वाराणसी।
नए साल में जश्न की ऐसी खुमारी चढ़ी कि अपने पद की गरिमा का भी नहीं रखा ध्यान। महादेव की नगरी काशी के कारोबारी समाज का प्रतिनिधित्व करने वाले वाराणसी व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा का एक वीडियो वायरल हो रहा जिसमें वह नर्तकियों के साथ ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं। विधानसभा चुनाव के बाद बसपा छोड़कर भाजपा का दामन थामने वाले राकेश त्रिपाठी भी अजीत सिंह बग्गा के साथ नजर आ रहे हैं।
कोविड प्रोटोकाल का हुआ उल्लघंन, वायरल हुआ वीडियो:
वाराणसी के सरोजा पैलेस में शुक्रवार की रात नए साल का जश्न कोरोनकाल में नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए मनाया गया। वायरल वीडियो में अजीत बग्गा समेत अन्य कारोबारी सोशल डिस्टेंस को भूल गए। नर्तकियों को देखकर मास्क भी उतारकर जेब में रख लिया।
आइपीएस अमिताभ ठाकुर ने की शिकायत:
वाराणसी के जिला प्रसाशन और पुलिस ने भले ही इस वायरल वीडियो को संज्ञान में नहीं लिया लेकिन राजधानी लखनऊ में बैठे आईपीएस अमिताभ ठाकुर तक वीडियो पहुंच गया। कोरोनकाल में इस तरह के आयोजनों पर सवाल करते हुए अमिताभ ठाकुर ने वाराणसी पुलिस, डीएम, आईजी और यूपी पुलिस को ट्वीट करते हुए जांचोपरांत कार्रवाई की मांग की है।