बनारस के आशीष ने कोरोना वैक्सीन की ली दोनों डोज, बोले यह बात…
भारतीय चिकित्सा अनुसन्धान परिषद और भारत बायोटेक की ओर से तैयार कोरोना वैक्सीन के ट्रायल टीका की दूसरी डोज पटना के एम्स में सारनाथ निवासी आशीष वर्मा को लगी। 25 वर्षीय आशीष ट्रायल टीका लगवाने वाले बनारस के पहले युवक हैं। आशीष ट्रायल टीका का पहला डोज लेने के लिए 17 दिसम्बर को पटना गए थे। 28 दिन पूरे होने के बाद वह पटना पहुंचे और एम्स में कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाया। आशीष कहते हैं कि उन्हें गर्व है इस महामारी के समय मे उन्होंने वैक्सीन का ट्रायल खुद पर कराया है।