काशी में ऐतिहासिक रथयात्रा मेले का आगाज, उमड़ी भक्तों की भीड़
वाराणसी
गुरुवार को काशी में ऐतिहासिक रथयात्रा मेले का आगाज हुआ, इसके साथ ही मेले और उत्सव श्रृंखला की शुरुआत हो गई। गुरुवार को रथ पर सवार होकर निकले तो दर्शन को करने को भक्त उमड़ पड़े। इसके साथ ही काशी की ऐतिहासिक तीन दिवसीय रथयात्रा परंपरा की शुरुआत हुई।
तीन सौ साल पुराने जगन्नाथ मंदिर से बुधवार की शाम डोली में सवार होकर रथयात्रा स्थित बेनीराम बाग पहुंचे। जहां पर देव विग्रहों को परंपरा के अनुसार अष्टकोणीय रथ पर मध्यरात्रि में विराजमान कराया गया।
इसके बाद शृंगार की शुरुआत हुई। सबसे पहले भगवना जगन्नाथ भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा को पीतांबर धारण कराया गया। इसके बाद पीले फूलों से झांकी सजाई गई।