सुप्रीम कोर्ट के हवाले से 'चौकीदार चोर है' वाले बयान को लेकर राहुल गांधी ने मांगी माफी
नई दिल्ली
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोर्ट की अवमानना मामले में बिना किसी शर्त के सुप्रीम कोर्ट से माफी मांगी है। इसके साथ ही राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट से अवमानना मामले को बंद करने की भी गुहार लगाई है। बुधवार को राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया।
राहुल गांधी ने इस हलफनामे में कहा है कि उन्होंने गलती से अपने पॉलिटिकल स्लोगन को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के हवाले से कह दिया। आपको बता दें कि राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट के हवाले से कहा था कि अब तो सुप्रीम कोर्ट ने भी मान लिया 'चौकीदार चोर है'।
मालूम हो कि राफेल डील में कथित भ्रष्टाचार को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमलावर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट के हवाले से 'चौकीदार चोर है' कहा था। गांधी के बयान को सुप्रीम कोर्ट की अवमानना बताते हुए बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने कोर्ट में याचिका दायर की हैं।