मोदी लहर बरकरार, जनता सुरक्षा, तरक्की और नेतृत्व क्षमता पर वोट देगी : प्रकाश जावडेकर
नई दिल्ली
एक निजी मीडिया हाउस के कार्यक्रम में हिस्सा लेन पहुंचे केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा है कि देश की जनता चुनाव में विचार कर के वोट देती है। इस बार का मुद्दा है देश को सुरक्षित कौन रखेगा, देश को तरक्की की तरफ कौन ले जाएगा और देश का नेतृत्व कौन अच्छे से करेगा।
शिखर सम्मेलन नाम के इस कार्यक्रम में बोलते हुए प्रकाश जावडेकर ने कहा है कि'' आज देश में 10 में से 7 लोग मोदी का नाम लेते हैं। पूरे देश में मोदी की लहर है। विपक्ष के पास पीएम उम्मीदवार तक नहीं है। देश सुरक्षा, तरक्की और नेतृत्व के मुद्दे पर वोट करेगी।''