वाराणसी : कोका कोला ने बच्चों के लिए किया ये बेहतरीन काम
मिर्जामुराद : आराजीलाइन ब्लाक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय भिखारीरपुर, वाराणसी में हिन्दुस्तान कोका कोला बेबरेजेस वाराणसी द्वारा कारपोरेट सामाजिक दायित्व के तहत मिड डे मील हॉल, किचन, पेयजल पॉइंट, हैंड वाश पॉइंट,बच्चों के बैठने के लिए टेबल एवं बेन्च का लोकार्पण एबीसए (ABSA) श्री स्कंद गुप्ता द्वारा किया गया।
इस अवसर पर आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए स्कंद गुप्ता ने कहा कि कम्पनी द्वारा जनहित में कराया गया यह पुनीत कार्य काफी सराहनीय है। उन्होंन कहा हमें उम्मीद है कि कोका कोला आगे भी इसी तरह क्षेत्र के स्कूलों के विकास में सहयोग देते रहेगे।
स्कंद गुप्ता ने कहा कि विद्यालय में उपरोक्त चीजों के बन जाने से विद्यालय के छात्रों को काफी सुविधा होगी। विद्यालय में सुविधा के निर्माण से स्कूल के बच्चे काफी उत्साहित रहे। कार्यक्रम का संचालन कोका कोला के जसवंत सिंह व धन्यवाद ज्ञापन सोमेश शुक्ला ने किया। कार्यक्रम में कोकाकोला कम्पनी के जैनेन्द्र जैन, अक्षय, सोमेश शुक्ला, प्रधान भिखारीपुर दूधनाथ, प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य समेत क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।