उन्नाव रेप कांड: सीबीआई का बयान, विधायक कुलदीप सेंगर ने किया था दुष्कर्म
नई दिल्ली
उन्नाव रेप केस में सीबीआई ने बुधवार को कोर्ट को बताया कि विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ अपहरण, बलात्कार, साजिश और धमकाने के आरोप साबित करने के लिए पर्याप्त सबूत हैं।
बुधवार को अदालत में सुनवाई के दौरान सीबीआई ने कहा कि निलंबित भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर पीड़िता द्वारा लगाए गए आरोप सही हैं। सीबीआई ने कहा कि उन्नाव रेप पीड़िता के आरोप सही हैं। विधायक कुलदीप सेंगर ने अपने सहयोगी शशि सिंह के साथ मिलकर पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया था।
सीबीआइ ने कोर्ट में बयान दिया है कि कुलदीप सिंह सेंगर ने शशि सिंह के साथ मिलकर सामूहिक दुष्कर्म की साजिश रची थी और फिर पूरी योजना के साथ 4 जून, 2017 को पीड़िता के साथ रात 8 बजे दुष्कर्म हुआ था। तब पीड़िता की उम्र 18 साल से कम थी। अपने साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म की बात सबसे पहले पीड़िता ने अपनी चाची को बताई थी।