धारा 370 हटने के बाद पीएम मोदी देश को कर सकते हैं संबोधित
नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार यानि आज शाम 4 बजे देश को संबोधित करेंगे। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 समाप्त करने के बाद यह उनका पहला संबोधन होगा। ऑल इंडिया रेडियो ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। पीएम मोदी बुधवार को ही राष्ट्र को संबोधित करने वाले थे लेकिन बीजेपी नेता व पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन की वजह से ऐसा हो नहीं पाया था।
मालूम हो कि मंगलवार को संसद ने संविधान के अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को खत्म करते हुए जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को खत्म कर दिया। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को दो अलग-अलग केंद्र शासित क्षेत्र बनाने वाला विधेयक भी पारित हो गया।